पिछले तीन वर्षों से तुर्की और सिरिया में खसखस का रिकॉर्ड उत्पादन होने के
कारण भारतीय बाजारों में आयात में वृद्धी हुई है जिसके चलते मूल्यों में
भारी गिरावट देखि गयी है | US$ के मुकाबले रुपया कमज़ोर पड़ने से मूल्यों
को कुछ सहारा मिला था | भारी आयात और राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्पादन
शेत्रों के अधिक उत्पादन होने की आमना के चलते भारतीय खसखस के मूल्य में भी
काफी गिरावट देखि जा सकती है |
No comments:
Post a Comment